जिले में नमामि गंगे से 205 हेक्टेयर भूमि पर की जा रही जैविक खेती
डीएम ने जागरूकता को दिया निर्देश
समीक्षा बैठक. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को जैविक खेती के लिए जागरूकता को दिया निर्देश पूर्णिया. नमामि गंगे से 205 हेक्टेयर भूमि पर किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है. जैविक खेती से संबंधित रकबा को विस्तारित करने के लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है. डीएम ने कृषकों को जैविक खेती के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीएम कुंदन कुमार ने जिला गंगा नमामि समिति की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को यह निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. नदियों एवं उप नदियों में जैविक कचरा तथा बहने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कारगर तरीके से कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे और अनुमंडल तथा प्रखंड एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत तथा संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे. महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे के तहत जिले में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 9 इकाइयों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. इसमें ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित है. इसमें एक इकाई तकनीकी कारण से बंद है. सभी प्रतिष्ठानों की जांच की जाती है. 55 ग्राम पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन योजना लागू समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों के कुल 55 ग्राम पंचायत में ठोस,तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्रियान्वित है, जिसमें कुल 54 गांव में योजना पूर्ण कर ली गयी है तथा शेष एक गांव यथा प्रखंड धमदाहा अंतर्गत वंशी पुरन्दाहा गांव में कार्य निर्माणाधीन है. नगर निगम पूर्णिया के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जन जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य के साथ रैली निकालकर गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने एवं कूड़ा कूड़ेदान में डालने हेतु प्रेरित किया गया है. बायो बेस्ट कचरा का उठाव सिविल सर्जन पूर्णिया ने बताया कि चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के अनुपालन के तहत सिनर्जी बायोबेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हनुमान घाट भागलपुर द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल पूर्णिया जिले से नियमित रूप से बायो बेस्ट कचरा का उठाव किया जा रहा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एजेंसी के द्वारा उठाव करने हेतु निर्देशित किया गया है. 48294 वाहनों की की गयी जांच जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे के तहत अक्टूबर 2024 तक कुल 48294 वाहनों की जांच की गयी. इसमें से 48152 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड पाया गया तथा शेष 102 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड नहीं पाए जाने के कारण उन्हें नोटिस निर्गत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है