संगठन के विकास के लिए ठोस योजनाओं व सामूहिक प्रयासों की जरूरत : मंगल पांडे
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
भाजपा के जिला स्तरीय कार्यशाला में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूर्णिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में संगठन के विकास के लिए ठोस योजनाओं और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. श्री पांडे रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी तीन वर्षों के लिए संगठन के निर्माण की रणनीतियों और प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देर्शों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना था. कार्यशाला में जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, मंडल संगठन पर्व सहयोगी, और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. उन्होंने उद्घाटन सत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं के समर्पण और अनुशासन पर निर्भर करता है. कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रभारी श्री स्वदेश यादव ने भी भाग लिया. उन्होंने प्रदेश स्तर पर तैयार की गई योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संगठन पर्व के माध्यम से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी. कार्यशाला में प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, संगठन पर्व के जिला सहयोगी प्रफुल्ल रंजन वर्मा और राजीव कुमार ने भी अपने विचार साझा किये. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये. यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी फ़ोटो- 1 पूर्णिया 6- कार्यक्रम में मौजूद मंत्री मंगल पांडेय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है