पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को एचडीएफसी बैंक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुरुआत करते हुए संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य है, इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान ही जो हम सब को एक मानव जाति होने का बोध तो कराता ही है, साथ ही ये पूरे जन सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण भी है. इस अवसर पर संस्थान के टीपीओ प्रोफेसर सौरभ कुमार एवं प्रोफेसर यादेश कुमार पथिक ने कहा कि दान किया हुआ रक्त का एक-एक बूंद किसी को जीवन प्रदान कर सकता है. रक्तदान के इस शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई तथा जिन्होंने रक्तदान किया, उनके खाने और सप्लीमेंट्री डाइट की व्यवस्था भी की गयी थी. इस अवसर पर संस्थान के छात्र के साथ-साथ सहायक प्राध्यापक उत्सव मणि, प्रो. इफ्तेखार अलम, प्रो. शाहबाज अख्तर, प्रो. अभिमन्यु कुमार, प्रो. पीयूष कुमार, प्रो. राजू कुमार, प्रो. अजय कुमार, प्रो. निशिगंधा कुमारी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है