14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुविधा संपन्न गांव की मांग के साथ हो रही विकास और आकांक्षा की बात

अगर एक पुल बन जाये तो कवैया के मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों का भविष्य संवर जाएगा.

पूर्णिया. अगर एक पुल बन जाये तो कवैया के मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों का भविष्य संवर जाएगा. आज पुल के अभाव में उन्हें 28 किलोमीटर लंबा सफर तय कर बरबन्ना पहुंचना पड़ता है, ताकि वो उच्च विद्यालय में अपनी पढ़ाई कर सकें. कवैया मध्यविद्यालय के प्रधानाचार्य मो. शफिउल्वरा ने अपनी आकांक्षा साझा करते हुए पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कवैय्या गांव के जानकी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में यह बात कही. इसी गांव की दूली कुमारी ने आंगनबाडी केंद्र की मांग की. सविता कुमारी जो इसी गांव की हैं, अपने गांव में कचरा प्रबंधन की दुरुस्त व्यवस्था की आकांक्षी हैं. राधा देवी पशुपालन व्यवसाय से जुड़ी हैं लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं कि वो अपने पशुओं के लिए शेड बना सकें, इसलिए उन्हें पशु शेड की जरूरत है. इन महिलाओं के अतिरिक्त गांव के अन्य लोगों ने भी महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी जरूरतों के साथ अपने गांव और पंचायत के विकास के लिए अपनी आकांक्षाओं को कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक साझा किया.

संवाद के जरिये दी जा रही योजनाओं की जानकारी

ज्ञात हो कि 18 अप्रैल से जिला भर में जीविका के ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक उपलब्ध कराना है तथा इन कार्यक्रमों का लाभ लेकर उनके जीवन में आये बदलावों को सरकार तक पहुंचाना है. आमजन की व्यक्तिगत तथा सामूहिक जरूरतों का संकलन कर अपनी नीतियों में इसका सूत्रण करने के उद्देश्य से सरकार ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं की आकांक्षाओं को जानने का प्रयास कर रही है.

41 ग्राम संगठनों में महिला संवाद

सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में कुल 41 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रीनगर प्रखंड के जगेली पंचायत में गठित जीवन जीविका ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड के बी पी एम मंजूर अहमद स्वयं उपस्थित थे. कसबा प्रखंड के शारदा ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद में उपस्थित होकर प्रखंड के बीपीएम प्रवीण मिश्रा ने लोगों को कार्यक्रम का उद्देश्य तथा अपेक्षित परिणाम की चर्चा की. 250 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में के. नगर प्रखंड के वतन जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए जीविकोपार्जन विशेषज्ञ ऋतु कुमारी ने उन मुद्दों की ओर सबका ध्यान खींचा जो गांव के विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण थे. अमौर प्रखंड के जोया ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार उपस्थित थे. बायसी प्रखंड के जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रोहित कुमार चंद्रगामा पंचायत के रौशनी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में दीदियों को संबोधित किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर रोशनी डाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel