Loading election data...

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का संगठनात्मक मजबूती जोर

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:23 PM

पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया की मासिक बैठक में प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया. बैठक में इसके लिए अभियान चलाए जाने की जरुरत बतायी गई और अनुमंडल स्तर पर कमेटी गठन पर विचार विमर्श किया गया. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता राजेश झा की मेजबानी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिन्हा ने इस पर अपनी सहमति जतायी और संगठनात्मक मजबूती की बातें प्रखंड और अनुमंडल के सभी निजी विद्यालयों में जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से हम सबको बायसी अनुमंडल, बनमनखी अनुमंडल एवं धमदाहा अनुमंडल की एक कमेटी गठित कर देनी चाहिए जिससे पूर्णिया के 14 प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव अपनी-अपनी बातों का आदान प्रदान करते हुए जिला कमेटी को उससे अवगत कराते रहें. बैठक में कोष का आमद-खर्च हर माह अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किए जाने और संगठन के वरीय अधिकारी की स्वीकृति के बाद कोई प्रेस रिलीज जारी करने पर चर्चा की गई. संगठन के सचिव निकेश गीलगाल ने तुरंत बैठक में ही तीनों अनुमंडल के कमेटी बनाते हुए नाम तय कर दिया. बनमनखी अनुमंडल के लिए कार्यकारी अध्यक्ष जोस डेनियल, उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद एवं महासचिव के लिए अमरनाथ मिश्रा का नाम तय किया गया. इसी तरह बायसी अनुमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र साह तथा धमदाहा अनुमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष लालचंद भगत, उपाध्यक्ष मुनचुन साह और महासचिव करण अर्जुन के नाम तय किए गये. बैठक में डॉक्टर अजय सिन्हा, जोश डेनियल, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, निकेश गिलगाल, बबलू कुमार झा, विनोद कुमार यादव, के मसीही , करण अर्जुन, ऋतुराज आनंद, राजेश कुमार झा, जितेंद्र कुमार साह, अमरनाथ मिश्रा, हिमांशु कुमार भगत, विक्रम कुमार झा, मुख्य रुप से उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन ऋतुराज आनंद ने किया. फोटो- 14 पूर्णिया 14- बैठक मेें उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version