पूर्णिया. बालूघाट स्थित कुंज मोहन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पोमित दास ने कहा कि बहुत दिनों से बालूघाट में एक स्कूल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है.उन्होंने आगे कहा कि इस स्कूल में गरीब विद्यार्थी को पढ़ने के लिए स्कूल के फीस में छूट दी जाएगी. उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों को एक आम का पौधा प्रदान किया और अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करें. इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्याध्यक्ष ए के बोस, प्रियेश रंजन, बबलू यादव भी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिवेंदु पायने ने किया. फोटो. 16 पूर्णिया 9- कार्यक्रम में मौजूद स्कूल के शिक्षक एवं अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है