सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
समारोह में 90 प्रतिशत व उससे ऊपर के सभी भैया-बहन एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए
पूर्णिया. सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में वैसे सभी भैया- बहनों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो सीबीएसई दशवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाकर पूरे विद्यालय का गौरव बढ़ाया. इस सम्मान समारोह में 90 प्रतिशत व उससे ऊपर के सभी भैया-बहन एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी एवं उपस्थित भैया-बहनों व उनके अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी भैया-बहनों ने अपना अपना अनुभव साझा किया. अभिभावक विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय के समान दूसरा विद्यालय नहीं हैं जहां बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार कूट-कूट कर भरा जाता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी ने सभी भैया-बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं, निरंतर प्रयासरत रहें ताकि सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि आप भैया-बहन मेहनती बने रहें ताकि आगे और अच्छा कर सकें. सचिव ने सभी भैया-बहनों को आशीर्वचन दिए एवं उन सबकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. फोटो. 31 पूर्णिया 1- समारोह में छात्रों को सम्मानित करते विद्यालय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है