22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को साफ व सुंदर बनाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य : महापौर

सड़क-नाला का किया उद्घाटन व रखी आधारशिला

विभा कुमारी ने पांच करोड़ की लागत से सड़क-नाला का किया उद्घाटन व रखी आधारशिला

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने शनिवार को वार्ड नंबर 25 एवं 26 में कुल प्राक्कलित राशि 5255864 रुपये की लागत से सड़क का उद्घाटन एवं नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखीं. महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 25 में शंकर चौक से पूरब नेताजी चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य और भट्ठा बाजार, झंडा चौक से रूद्रा होटल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास प्राक्कलित राशि 2577541 रुपये की लागत से किया. वहीं वार्ड नंबर 26 में रेणु देवी के घर से सौराज सिंह के घर तक, चितरंजन मिश्रा के घर से विनोद मिश्रा के घर तक एवं विनोद मिश्रा के घर से टुन्ना सिंह के घर तक प्राक्कलित राशि 2678323/- रुपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी :

मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि पूर्णिया शहर को साफ एवं सुंदर बनाना ही हमारा लक्ष्य है. आपलोगों को सड़क, नाला आदि की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं. नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. आपलोग निश्चिंत रहिए जिन वार्डों में सड़क एवं नाला की आवश्यकता है, उन वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. कई जगहों पर निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है जबकि कई जगहों पर निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. प्रक्रियाधीन सड़क एवं नालों का निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य काफी तेजी से हो रहा है. इस मौके पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद रेणु मिश्रा, ऋषभ कुमार उर्फ अंजनी साह, नवल जायसवाल, आतिश सनातनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, बहादुर यादव, राजीव मिश्रा, बौआ पांडेय, अजय श्रीवास्तव, प्रकाश जायसवाल, नवल मंडल, बंगला स्कूल के प्रधानाध्यापक रामदेव सर, सुरेश दास, सरयुग यादव, संतोष साह, विजय दास, संजीव साह, उत्तम दास, सुशील सिंह, सुजित मिश्रा, मनोज झा, सुरेश झा, पंडित संजय झा, चितरंजन मिश्रा, मजनू खान, निखिल मिश्रा, रणबहादुर सिंह, मुन्ना चौधरी, संजय रजक आदि मौजूद थे.

फोटो-22 पूर्णिया 12- सड़क का उद्घाटन करती महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें