सड़कों के निर्माण का हमारा लक्ष्य : शंकर सिंह
रूपौली
रूपौली. विधायक शंकर सिंह ने पांच सड़क का शिलान्यास किया. इनमें नबटोलिया परवता से खरकटटा लाठी मोड़ तक, बड़हरी मोड़ से गयदूहा, भंगरा से बिरसौल ,रघुनाथपुर से चन्नो टोला जानेवाली सड़क शामिल है. शिलान्यास के उपरांत विधायक शंकर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बारी-बारी से सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, विधायक श्री सिंह ने कहा कि मैं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से लगातार मिल रहा हूं. उनसे आग्रह किया है कि विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 22 पुल आज भी बचा हुआ है जिसका निर्माण करवाना अत्यंत आवश्यक है. उम्मीद है कि पुल की समस्या से भी क्षेत्र की जनता निजात पा लेगी. मैंने जब से चुनाव जीता है तब से लगातार मंत्री और मुख्यमंत्री तक क्षेत्र की समस्याओं को पहुंचाया है. कई मामलों पर कई समस्याओं के निदान के लिए सरकार और विभाग की ओर से लगातार काम भी किया जा रहा है. फोटो. 20 पूर्णिया 15- शिलान्यास करते विधायक शंकर सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है