कठिन समय में हमरा हाथ बाढ़ पीड़ितों के साथ : पप्पू यादव
सांसद ने रुपौली प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
सांसद ने रुपौली प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री पूर्णिया/रूपौली. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को रुपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव और भौवा प्रवल पंचायत के अंझरी गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया. सांसद ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद करते हुए उन्हें राहत सामग्री वितरित की. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि कल एक हजार सूखा राशन सामग्री पॉकेट, एक हजार साड़ी और एक हजार लूंगी प्रभावित गांवों में भेजी जाएगी. सांसद पप्पू यादव ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने कहा, लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हम हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और इस कठिन समय में बाढ़ पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं. पप्पू यादव ने इस दौरान प्रशासन से भी अपील की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाई जाए ताकि लोगों की पीड़ा कम हो सके. उन्होंने कहा कि वे आगे भी लोगों की मदद के लिए तैयार हैं और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. फोटो- 8 पूर्णिया 15- बाढ़ पीड़ितों के बीच सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है