पगार में कटौती पर पूर्णिया विवि में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया हंगामा

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:58 PM

पूर्णिया. पगार में कटौती को लेकर शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों ने पूर्णिया विवि में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विवि का कामकाज प्रभावित हुआ. पूर्णिया विवि के मुख्य द्वार पर धरना देते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आरोप लगाया कि ना सिफ उनके पगार में कटौती की गयी है, बल्कि उनके मानव बल का ग्रेड भी बदल दिया गया है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के काफी समझाने-बुझाने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मी बातचीज को तैयार हुए. इस संबंध में विवि कुलानुशासन सह उप कुलसचिव (प्रशासन) प्रो पटवारी यादव ने बताया कि विवि प्रशासन ने सोमवार को एजेंसी संचालक को तलब किया है. एजेंसी संचालक से वस्तुस्थिति जानने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों के वाजिब हित का संरक्षण किया जायेगा. इधर, आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में छात्र नेता करण यादव ने पुरजोर आवाज बुलंद की. छात्र नेता करण यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इधर, युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने पूर्णिया विवि से मांग की कि सीनेट – सिंडिकेट की बैठक बुलाकर आउटसोर्सिंग कर्मियों के भुगतान संबंधित मामले को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाये. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से आउटसोर्सिंग कर्मियों का मसला सुर्खियों में है. उनके मामले को लेकर विवि बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ. आलोक राज पहले से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. उनके आवेदन पर पूर्णिया विवि ने एक जांच कमेटी भी गठित कर रखी है. फोटो. 17 पूर्णिया 16 परिचय- धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों को समझाते-बुझाते कुलपति प्रो. पवन कुमार झा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version