प्रतिनिधि, बनमनखी . बनमनखी रेलवे स्टेशन के समीप अनुमंडलीय अस्पताल के समीप रेलवे फाटक बंद होने से जाम की स्थिति बनी रहती है. सुबह से शाम तक कई बार जाम लगता है. जाम में स्कूली बच्चों, मरीजों, दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है. यहां तक अधिकारी भी जाम में घंटों खड़े रह जाते हैं. ओवरब्रिज की मांगों को लेकर लोग खुल कर सामने आने लगे हैं. गौरतलब है किथाना रोड से चीनी मिल रोड जानेवाली सड़क पर रेलवे फाटक बंद रहने से जाम की स्थिति बन जाती है.चीनी मिल रोड में निजी विद्यालयों , मवेशी हाट व अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडल पदाधिकारी का आवास होने से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है . स्कूली बच्चों को स्कूल ,अधिकारी को ऑफिस, मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल जाने समय रेलवे फाटक बंद रहने से घंटों जाम में फंस जाते हैं. लोगों का कहना है कि जबतक इस रेल फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होगा. तब तक इस जाम से छुटकारा मिल पाना संभव नहीं है. शिशुमन्दिर के अध्यक्ष गणेश मंडल कहते हैं कि रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है जिससे स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बहुत जरूरी है. उपप्रमुख पंकज मंडल कहते हैं कि रेलवे फाटक बंद होने पर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइक सवार बगल के रास्ते से जाने लगते हैं. जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनना चाहिए ताकि लोगों को इस पार से उस पार जाने में आसानी हो. समाजसेवी श्यासमदेव पासवान कहते हैं कि रेलवे फाटक बंद होने पर जब तक ट्रेन सिग्नल पार नहीं करती है तबतक फाटक नहीं खुलता है. कारण है कि फाटक का इंटर लॉक सिस्टम स्टेशन मास्टर के पास होता है. जब तक स्टेशन मास्टर की हरी झंडी नहीं मिलती है तब तक लॉक उसी में फंसा रहता है. ओवर ब्रिज अतिशीघ्र बनाना चाहिए. फोटो परिचय:-11 पूर्णिया 17- रेलवे फाटक बंद जाम में फंसे वाहन 18- उप प्रमुख पंकज मंडल 19- शिशुमन्दिर अध्यक्ष गणेश मंडल 20- सामाजसेवी श्यामदेव पासवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है