ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल ने मनाया बापू व शास्त्री जी की जयंती

जलालगढ़ अवस्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. जलालगढ़ अवस्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा आयोजित की गयी तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक ई. विनीत कुमार सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं उपस्थित बच्चों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुनः मोहनदास करमचंद गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की अमूल्य एवं अविस्मरणीय जीवन गाथा की विद्यालय के निदेशक प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपने-अपने शब्दों में विवेचना की. अपने भाषण में विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विनीत कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जयंती इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सत्य, अहिंसा और शांति के महत्व पर जोर देती है. गांधी का संदेश आज भी प्रासंगिक है . कार्यक्रम में निदेशक एवं प्राचार्य के साथ-साथ मीरा कुमार सिंह, श्वेता सिंह, राकेश शाह, निहाल वाल्मीकि, किशोर चौहान, गिरिजानंद यादव, विशेष कुमार, मो. इस्लामुद्दीन, आमीर आलम, जाकिर उद्दीन, तौसीफ रजा, खुर्शीद आलम, संजय पटेल, गरिमा सारस्वत, राजकुमार गुप्ता, अर्घ्य रॉय चौधरी, नेहा झा, रिंकू कुमारी, दीपा शर्मा, मधु कुमारी, शिवम कुमार, जयकांत कुमार, अनुश्री इत्यादि उपस्थित थे. फोटो. 2 पूर्णिया 8-जयंती के मौके पर उपस्थित स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version