भवानीपुर प्रखंड में 31 मतदान केंन्द्रों पर पैक्स चुनाव आज

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:38 PM

प्रतिनिधि, भवानीपुर. प्रखंड के 11 पंचायतों में 31 मतदान केंद्र पर आज पैक्स चुनाव होगा. इसमें 18175 मतदाता मतदान करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. आज मतदान सात बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक होगा. 36 अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के लिए चुनाव होगा जिसमें 33 पुरुष तीन महिलाएं हैं. इसके साथ ही प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए भी मतदान होगा. शनिवार को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित सभी कागजातों एवं मतदान पेटी के साथ प्रखंड परिसर से भेजा गया . सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी को बनाया गया है. जबकि चुनाव संपन्न कराने में अंचलाधिकारी ईशा रंजन ,प्रधान लिपिक विजय कुमार सिंह, सहायक नीरज कुमार सहयोग कर रहे हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए दलबल के साथ लगातार चौकस हैं. फोटो. 30 पूर्णिया 24- मतदान केंद्र पर चुनाव सामग्री ले जाते —————————— धमदाहा में 12 पैक्स में 27 बूथ पर आज वोट देंगे 16 हजार मतदाता धमदाहा. प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. आज 14 पैक्सों में से 12 पैक्स के लिए चुनाव होंगे . इसके लिए कुल 27 मतदान केंद्र में 16008 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाग करेंगे .इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 07 बजे से मतदान आरम्भ होगा .उन्होंने बताया कि धमदाहा प्रखण्ड में 14 पैक्सों में चुनाव होना था .अब 12 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे. सरसी पैक्स को कोरम पूरा नही होने पर रद्द कर दिया गया है तो वही रूपसपुर खगहा नगर पैक्स से मनोज कुमार यादव निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था .अब 37 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं . सदस्य पद के लिए 55 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है ं. उन्होंने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में 2 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा. ————————————– श्रीनगर प्रखंड में नौ पैक्स में 31 बूथ पर चुनाव आज श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में रविवार को होनेवाले पैक्स चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है .चुनाव प्रभारी शमशीर मलिक ने बताया कि पैक्स चुनाव को संपन्न कराने को लेकर सभी नौ पंचायतों में कुल 31 मतदान केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया की इस सभी मतदान केंद्र पर कुल 124 मतदान कर्मी चुनाव में लगाए गए हैं .उन्होंने बताया कि कुछ अति संवेदनशील मतदान केंद्र भी है. उन्होंने बताया कि मतदान भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सिंघिया , खूंटी धुनेली, खोखा उत्तर, चनका , खोखा दक्षिण, झुननी कलां, गढ़िया बलुवा, खुट्टी हसेली, एवं जगेली पंचायत अंतर्गत पैक्स का चुनाव कराया जाना है.बताया कि गढ़िया बलुवा 2703 , जगेली 1691 हसेली 1291 झुननी कलां 2690 सिंघिया 1804 चनका 2178 खुट्टी धुनेली 3185 खोखा उत्तर 1302 एवं खोखा दक्षिण पंचायत में 2130 मतदाता मतदान करेंगे. कुल 18974 मतदाता हैं जो आज रविवार की सुबह सात बजे से अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version