बारिश होने से धान की फसल को हुआ फायदा
किसानों को बड़ी राहत मिली है
बैसा . विगत कई दिनों से लगातार धूप व बारिश नहीं होने से धान किसान चिंतित थे लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी मिल जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश से किसानों के समक्ष सिंचाई का संकट खत्म हुआ है. इस संबंध में किसान मो सरबुल आलम,मो मंसूर, मो नसीम अख्तर कहते हैं कि बारिश के अभाव में धान की फसल सूख रही थी. खेतों में दरार पड़ गयी थी. परंतु पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से धान की फसल में पर्याप्त पानी मिला है जिसके कारण अब धान की अच्छी उपज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है