नहर टूटने से दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद

बैजनाथपुर नहर

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:38 PM

प्रतिनिधि हरदा. बैजनाथपुर नहर के 12 आरडी का बांध टूटने से दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. रहुआ पंचायत के किसानों ने बताया कि शुक्रवार को देर रात नहर में ज्यादा पानी छोड़ने के कारण नहर का बांध टूट गया जिससे सैकड़ो एकड़ धान बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबतक नहर के बीच की मिट्टी सफाई नहीं होगी, इसी तरह टूटता रहेगा. विभागीय लापरवाही के कारण एक दशक से सभी बांध कमजोर एवं जंगलमय बना हुआ है . कई जगहों पर चूहा का बड़ा छिद्र बना हुआ है जिसके चलते नहर में पानी छोड़ते ही कहीं न कहीं बांध में रिसाव से फसल बर्बाद हो जाती है. सिंचाई विभाग के जेई पंकज कुमार ने बताया कि टूटे हुए बांध की मरम्मत जल्द ही की जायेगी. टूटे हुए बांध पर मजदूर को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version