बारिश से धान किसानों ने ली राहत की सांस

बैसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 6:42 PM

बैसा. तेज हवा के साथ बारिश से जहां लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे है. किसान हाथ में कुदाल लेकर खेतों की तरफ चल दिए . किसानों का कहना है कि समय से बारिश नहीं होने से धान की फसल बर्बाद हो रही थी तथा महाजन से कर्ज लेकर डीजल खरीद कर पम्पसेट के सहारे खेतों में सिंचाई करनी पड़ रही थी. किसानों ने बताया कि बारिश से राहत मिली है. हालांकि धान की फसल को जिस मात्रा में पानी मिलना चाहिए, अभी तक उतना पानी नहीं मिल पाया है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में अभी तक बारिश नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version