सब्दलपुर पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

कसबा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:27 PM

प्रतिनिधि,कसबा.प्रखंड के सब्दलपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के तहत बुधवार को सब्दलपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह ने फीता काटकर विधिवत धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर पैक्स प्रबंधक विजय महलदार,कार्यकारिणी सदस्य राजेद्र प्रसाद यादव,पप्पू यादव,अब्दुल मन्नान,टूराई ठाकुर,श्याम सुंदर राम,सदस्य प्रतिनिधि राजू यादव ,किसान इजाबुल हक़,विजय साह,राजू चौहान,प्रवीण शर्मा समेत दर्जनों मौजूद थे. पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह ने किसानों को धान को अच्छी तरह से सुखा कर व साफ सुथरा धान को लाने को कहा. उन्होंने बताया कि किसानों की सूची तैयार कर आनलाइन पंजीकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है. 15 फरवरी तक साधारण धान 2300 तथा ए ग्रेड धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की जाएगी. कहा कि बटाईदार एवं किसान अब अपने धान की बिक्री अपने सब्दलपुर पैक्स में कर सकते हैं. फोटो. 11 पूर्णिया 21-धान क्रय केंद्र का उद्घाटन करते पैक्स अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version