सोची समझी साजिश का हिस्सा है पहलगाम की घटना
आतंकी हमले की निंदा
पूर्णिया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी नें कहा कि यह सोची समझी साजिश का हिस्सा है. गंगा- जमुना तहज़ीब और भाइचारे को परिभाषित करने वाले हिन्दुस्तान में आज भाइचारे की मिशाल मज़ाक बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिन्दुओं को टार्गेट कर मौत के घाट उतारा जिसमें 1 अगस्त 2000 को अमरनाथ कैम्प में हमला, मार्च 2000 को दक्षिण कश्मीर में हमला, 2019 को पुलवामा हमला और आज कश्मीर पहलगाम में हमला हुआ. इसमें 26 हिन्दू पर्यटकों मारे गए. पहलगाम में हिन्दुओं के नरसंहार से पूरा देश आक्रोश में है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री आतंकवादियों को सख्ती से कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
