पूर्णिया. पूर्णिया की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर ब्रजेश नगर, वार्ड न.- 07 में आयोजित भक्ति जागरण में सम्मिलित हो कर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है. मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ा प्रेरणा बनेगा. इसी तरह रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर मिस्त्री टोला में हिंदू युवा संघ द्वारा आयोजित अष्टयाम में उपमहापौर सम्मिलित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है