Loading election data...

अपने अधिकार और गरिमा को लेकर पान समाज हुआ गोलबंद, सभा में भरी हुंकार

पान स्वामी महादलित समन्वयक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार पान ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद पान समाज के लोगों को आजतक उनकी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:14 PM

श्रीनगर. पान स्वामी महादलित संघ एकता जिंदाबाद के बैनर तले प्रखंड के झुन्नी कला पंचायत के लक्ष्मीपुर डंगराहा गांव के वार्ड संख्या आठ में आयोजित सभा में पान स्वामी महादलित समन्वयक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार पान ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद पान समाज के लोगों को आजतक उनकी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पायी है. दौ सौ वर्ष पूर्व अंग्रेजों के हुकुमत के पहले हमारा पान समाज उन्नति के मंजिल पर था. सब पान समाज सुखी सम्पन्न थे . वहीं राजद के वरिष्ठ नेता उपेंद्र शर्मा ने कहा कि आज आलम यह है कि पान स्वामी समाज से उनका अधिकार छीन लिया जा रहा है. पान समाज के लोग बेरोजगार हो गए हैं. यहां तक कि उनके आरक्षण को भी छीनने की कोशिश की जा रही है. बंगाल से लेकर बिहार में जब-जब अकाल आया, सभी जगह पान समाज के दुबले कुचले लोगों की भूख के कारण मौत हुई. इस मौके पान स्वामी राष्ट्रीय समाज सेवक दिनेश शर्मा एवं फूलचंद्र दास की अगुवाई में यह सभा हुई. सभा को को पूर्व मंत्री कंतलाल शर्मा, प्रमंडल प्रभारी पूर्णिया के बाबा मनिक लाल दास, मधेपुरा जिला के बाबा नंदकिशोर दास, पूर्व एसडीओ सुरेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार जनगणना जाति में कटौती करने का प्रयास कर रही है. हमारी आर्थिक स्थिति बिहार के अनुसूचित जातियों में चौथी या पांचवे स्थान पर है. समाज को कठिन समय में अपने अधिकारों को लेने के लिए अपनी लड़ाई लड़ते रहना होगा. मौके पर मुखिया राजीव कुमार राजा , दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, खोखा शर्मा, हिंद खेत मजदूर संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा , राजेश शर्मा, विलक्षण शर्मा, जगदीश शर्मा , जितेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version