धमदाहा. पूर्णिया में धरना एवं पटना में महारैली को लेकर अनुमंडल स्तरीय पान महासम्मेलन में हक की आवाज बुलंद की गयी. धमदाहा प्रखंडके दमगडा पूर्व के सरस्वती स्थान प्रांगण में सम्मेलन में प्रदेश से आए पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी मणिलाल दास ,महादलित आयोग सदस्य कन्तलाल शर्मा ,संतोष दास ,मेहनत सुकदेव ,दीपक शर्मा, गौरी शर्मा,गुलाबचंद दास, हरिलाल दास,उपेंद्र शर्मा,पूर्व मुखिया सविता देवी, युवा पान समाज के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद दास आदि मंचासीन थे. मौके पर पान स्वांसी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव राज राणा, मुकेश तांती ने कहा कि पान समाज के आरक्षण को हटा दिया गया जिसको लेकर समूचा पान समाज अब हुंकार भरने को तैयार है .अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के हम सभी आंदोलन के माध्यम से आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 2015 में हमारे पान समाज के साथ थी परन्तु बदले माहौल में सूबे की सरकार चुप्पी साधे खड़ी है. उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्टूबर को सम्पूर्ण बिहार में जिलास्तरीय धरना, 10 नवम्बर को पटना में महारैली होगी. फोटो. 12 पूर्णिया 21- सम्मेलन में मौजूद पान स्वांसी समाज के लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है