फंड के अभाव में पंचायत सरकार भवन पांच वर्षों से अधूरा

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 5:24 PM

धमदाहा. प्रखंड के नीरपुर पंचायत के कसमरा गांव में स्थित पंचायत सरकार भवन 5 वर्षों से निर्माणाधीन है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब इसका निर्माण शुरू हुआ था जिसके बाद हम पंचायतवासी काफी खुश थे कि अब हमलोगों को आरटीपीएस समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा .लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसका निर्माण कार्य अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है . इस संबंध में पूछे जाने पर बीपीआरओ अभय कुमार ने बताया कि फंड के अभाव में पंचायत सरकार भवन का कार्य बंद है .बहुत जल्द शुरू कराते हुए उसे पूर्ण कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version