विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पंचायत स्तर पर लगेगा कैंप
ऊर्जा विभाग की ओर से उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए प्रति दिन पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
पूर्णिया. ऊर्जा विभाग की ओर से उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए प्रति दिन पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 14 दिसंबर तक लगाया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर इत्यादि का त्वरित निवारण किया जाएगा. उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिन उपभोक्ताओं के विपत्र में त्रुटि सहित अन्य शिकायतें हैं. पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में आकर शिकायत दर्ज करायें. आम उपभोक्ता अधिक से अधिक विपत्र भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें. ऑनलाइन भुगतान करने पर चालू माह के विद्युत विपत्र में 3% की छूट का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है