11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी व धमकी देने के मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत

मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया है.

प्रतिनिधि पूर्णिया कोर्ट. फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जमानत मिल गयी है. पूर्णिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्यामल कुमार ने गुरुवार को 10 हजार के दो निजी मुचलके पर उन्हें जमानत देने का आदेश दिया. इससे पहले सांसद श्री यादव पूर्णिया कोर्ट पहुंचे और अपने अधिवक्ता मुरारी चौबे के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल होकर अपनी जमानत की अर्जी दी. सांसद के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि उनके मुवक्किल पर लगाये गये सारे आरोप मनगढंत हैं. उनके मुवक्किल पर सीधे तौर पर कोई भी आरोप नहीं है. सूचक से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर सांसद पप्पू यादव का नहीं है. उस मोबाइल नंबर से हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. उनपर लगाये गये सभी धाराएं जमानतीय प्रवृत्ति की हैं. उनके मुवक्किल बिल्कुल निर्दोष हैं तथा वह जमानत पाने के हकदार हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया के फर्नीचर व्यवसायी राजा भगत ने पप्पू यादव समेत दो लोगों पर रंगदारी मांगने व धमकी देने का एक मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया है.

फोटो-13 पूर्णिया 6- कोर्ट में वकीलों से मिलते सांसद पप्पू यादव ……………. ……..

पप्पू यादव ने कहा- किसी को छोड़ेंगे नहीं, हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे

पूर्णिया. जमानत मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिंदगी में कभी इतना हर्ट नहीं हुआ जितना इस केस के बाद हुआ. इतना मेंटल टॉर्चर कभी नहीं हुआ. जिस व्यक्ति से कभी मिला नहीं, उनके एक आवेदन पर थाना प्रभारी की मिलीभगत से उनपर केस कर दिया गया. यह सारा मामला वरीय अधिकारियों के आदेश पर हुआ है. उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गयी. पप्पू यादव ने कहा कि थाना प्रभारी और उस व्यक्ति का अलग-अलग कॉल डिटेल्स निकाला जाये. देखा जाये, कब-कब बात हुई और इस दौरान किस-किस लोगों से बात हुई. आखिर इस साजिश के पीछे कौन-कौन हैं, सब पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि वे आसानी से नहीं छोड़ेंगे. हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे. सभी को कानून के कटघरे में खड़ा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें