28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा मांगपत्र

राष्ट्रीय राज मार्ग की संख्यावार कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया

पूर्णिया. पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव शुक्रवार को दिल्ली में सड़क परिवहन एवम राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया में राष्ट्रीय राज मार्ग की संख्यावार कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया. इस दौरान पप्पू यादव ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा. इस पत्र के माध्यम से श्री यादव ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को परसरमा से पूर्णिया वाया लोकहा, तरावे, सिंहेश्वर, रानीपट्टी, खुर्दा, चकमका, कोहवारा, कृत्यानंद नगर, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 (ये स्वीकृत योजना है ) के लिए राशि उपलब्ध करवाकर काम चालू किये जाने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के स्थान कुरसेला से पोठिया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारविसगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 तक जानेवाली स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता जतायी. सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के स्थान नवगछिया से मोहनपुर, रूपौली, भवानीपुर, धमदाहा से बड़हरा से जानकीनगर होते हुए भरगामा से नरपतगंज होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 तक जानेवाली पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित किए जाने की अपील की. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 का काम अभी भी अधूरा है जिसे पूरा करने हेतू समुचित राशि उपलब्ध किए जाने की आवश्यकता है और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 106 के स्थान उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज , मुरलीगंज , खुर्दा , रामनगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 प्रतापगंज तक जाती है, इस पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता है. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के विकास के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मांगों को ध्यान से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हमारे आग्रह को ध्यान से सुना और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.उन्होंने पूर्णिया में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की और इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके आलावा उन्होंने पूर्णिया के विभिन्न क्षेत्रों में नई सड़क परियोजनाओं की मांग की, जो कोसी-सीमांचल के विकास और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में सहायक होंगी.

फोटो- 28 पूर्णिया 16- केन्द्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपते पप्पू यादव

आज पूर्णिया पहुंचेंगे पप्पू यादव

पूर्णिया. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शपथ ग्रहण के बाद 29 जून को पूर्णिया पहुंचेंगे. सासंद के सहयोगी राजेश यादव ने बताया कि सासंद श्री यादव 29 जून को सीधे पूर्णिया पहुंचेंगे और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम रुपौली उपचुनाव को लेकर रुपौली विधानसभा एवं पूर्णिया के वरिष्ठ नेता के साथ बैठक करेंगे. 30 जून की सुबह 6 बजे से जनता दरबार और समस्याओं का समाधान करेंगे. रविवार को समय 12 बजे चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्णिया लायंस क्लब में सासंद नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इसके बाद पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें