13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मना कर दिजिएगा..’ पप्पू यादव कांग्रेस आलाकमान को क्या संदेश देकर पूर्णिया पहुंचे? जनता के बीच किया खुलासा..

पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी ठाेक दी है. जानिए जनता के बीच आकर क्या बोले..

लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान अब शुरू हो चुका है. बिहार की 40 सीटों पर मुकाबला होना है. एनडीए ने सीटों का बंटवारा तय करने के साथ ही अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद अब पेंच सुलझ जाने की उम्मीद बनी है. वहीं पूर्णिया संसदीय सीट अभी सुर्खियों में है जहां से कांग्रेस के लिए पप्पू यादव ने दावेदारी ठोकी है. पप्पू यादव पूर्णिया पहुंचे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी मन की बात उन्होंने कही है.

पप्पू यादव ने कांग्रेस नेतृत्व से क्या कहा…

पूर्णिया में होली को लेकर शांति भवन में आयोजित एक समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने लोगों से बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर जो संशय की स्थिति पूर्णिया सीट के लिए बनी हुई है उस बीच में उनका क्या स्टैंड है. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने अपने नेतृत्व को कह दिया है कि हम लड़ेंगे तो पूर्णिया से ही लड़ेंगे. आपको गठबंधन धर्म के लिए हमें पूर्णिया से अगर नहीं लड़ाना हो तो मना कर दिजिएगा लेकिन पप्पू यादव पूर्णिया छोड़कर नहीं जाएगा.

राजद ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा..

बता दें कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी महागठबंधन की स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हुई है. इस बीच राजद ने कई सीटों पर प्रत्याशी भी तय कर लिए और उन्हें पार्टी का सिंबल भी थमा दिया. कुछ ऐसी सीटों पर राजद ने उम्मीदवारों को सिंबल दिया है जो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. जिससे कांग्रेस खेमे में नाराजगी पायी गयी. इन सीटों में एक सीट पूर्णिया भी है जिसपर संशय की स्थिति तब बनी जब जदयू छोड़कर रुपौली विधायक बीमा भारती ने राजद का दामन थाम लिया. बीमा भारती ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर दी है.

पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े..

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने ट्वीट करके साफ कर दिया था कि पूर्णिया पर उनकी दावेदारी जारी रहेगी. उन्होंने मीडिया के सामने खुलसा भी किया है कि वो पूर्णिया से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब उन्होंने मुलाकात की तो आरजेडी सु्प्रीमो लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया के बदले मधेपुरा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया. पप्पू यादव ने यह भी बताया कि लालू यादव उन्हें राजद में शामिल करना चाहते थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस को ही चुना और पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने की बात कही.

महागठबंधन का सस्पेंस होगा दूर..

बताते चलें कि दिल्ली में कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेता आपस में मुलाकात कर रहे हैं .तेजस्वी यादव ने बिहार में गठबंधन मजबूत होने का दावा किया और जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति के ऐलान की बात कही है. जल्द ही महागठबंधन का सस्पेंस भी अब दूर होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें