मनोज शाह के परिजनों से मिले पप्पू यादव

हृदय गति रुकने से मनोज की हुई थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:25 PM

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया में मतदान के बाद एक बार फिर से आम लोगों के बीच जाकर उनका दुख सुख बांटते नजर आये. मतदान खत्म होने के बाद पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के खुश्कीबाग स्थित लकड़ी पट्टी वार्ड संख्या 38 निवासी मोहन शाह के परिजनों से मिले जिनकी मृत्यु कल दोपहर 2:00 बजे हृदय गति रुकने से हो गई थी. सूचना मिलने के उपरांत पप्पू यादव और अविलंब उनके घर गए और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. मृतक मनोज शाह खुश्की बाग चौक पर ठेला लगाकर नाश्ता की दुकान चलाते थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि मनोज शाह का निधन मेरे लिए गहरी क्षति है. उनके जाने के बाद उनका परिवार अनाथ हो गया है लेकिन हम उनके परिजनों के साथ हैं और भविष्य में उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा देते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता का दुख दर्द मेरा दुख दर्द है. चुनाव हो या आम दिन हम हर पल अपने लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्णिया की तस्वीर बदलने वाली है. उक्त अवसर पर पप्पू यादव के साथ राजेश यादव, प्रकाश चौधरी, समीउल्लाह, दिवाकर चौधरी, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version