शोकाकुल परिजनों से मिले पप्पू यादव, जतायी संवेदना, दी आर्थिक मदद
जतायी संवेदना, दी आर्थिक मदद
पूर्णिया. जिले के के.नगर प्रखंड अंतर्गत बनभाग बंगाली टोला में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय सुधीर मंडल की मौत हो गयी थी. इस त्रासदी में न केवल सुधीर मंडल का जीवन चला गया, बल्कि परिवार का घर, सामान और आजीविका भी जलकर खाक हो गयी. रविवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. सांसद ने न केवल परिवार को सांत्वना दी, बल्कि अपनी ओर से ₹25,000 की आर्थिक मदद भी की. इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंद परिवार को तत्काल राहत के लिए कपड़े और बर्तन भी दिये. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस दुखद घड़ी में मैं और मेरी पूरी टीम इस परिवार के साथ खड़ी है. हम हरसंभव मदद करेंगे ताकि परिवार फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके. सांसद ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे इस परिवार को आवश्यक सरकारी सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि हमारे समाज के लिए एक चेतावनी है कि हमें ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए बेहतर इंतजाम करने होंगे. इस मौके पर सांसद के साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, राजेश यादव, बबलू भगत, मो सफिक आलम, मनोज यादव, वैश खान, मंटू यादव, दिपांकर चटर्जी, हाजी सफिक, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, चन्द्र कुमार यादव, करन यादव, राहुल सिंह मो नजीर, मो मुमताज, मो शाहनवाज आदि मौजूद थे. फोटो- 5 पूर्णिया 16- शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है