पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने साहबगंज पुल, एयरपोर्ट निर्माण और अवैध गिट्टी कारोबार पर रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.सांसद पप्पू यादव ने साहबगंज पुल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्रीय विकास और परिवहन सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने पुल के निर्माण पर जोर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने साहबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की भी बात की ताकि क्षेत्र में हवाई यातायात की सुविधा मिल सके और विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इसका लाभ भागलपुर व बिहार के अन्य जिलों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर बिहार और झारखंड में अपनी सरकार बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है