14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव से मिले पप्पू यादव, पांच साल के विकास कार्यों के जांच का किया आग्रह

पांच साल के विकास कार्यों के जांच का किया आग्रह

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों से हुए कार्यों एवं योजना के मद में हुए खर्च की जांच करवाने का आग्रह किया. पप्पू यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि से योजनाओं की जांच करवाने के संबंध में पत्र लिख कर आग्रह किया. सांसद ने भवन निर्माण विभाग को लेकर लिखा कि पूर्णिया जिला में खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जितने भी कार्य कराए गए हैं, सभी तीन चार गिने चुने संवेदकों के नाम कार्य आवंटित किया गया है. मात्र 10 पैसे के अंतर में से संवेदकों द्वारा टेंडर डलवा कर कार्य आबंटित किया गया है. पूरा का पूरा टेंडर सेटिंग्स के आधार पर कराया गया है. इस विभाग के टेंडर में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के सगे संबंधी संवेदकों के नाम से ज्यादा कार्य आवंटित किया गया है, ये एक जांच का मामला बनता है. सांसद ने जिले के सभी डिवीजन में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों में कराये गये कार्यों की जांच करवाने एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है. इसी तरह उन्होने भवन निर्माण विभाग में भी जांच और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पत्र के जरिये लिखा कि पूर्णिया जिला में भवन निर्माण विभाग द्वारा जो भी पंचायत सरकार भवन एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास निर्माण सहित पदाधिकारी के आवास के रिपेयरिंग कार्य हुए है, उसमें काफी घपला हुआ है.इसकी जांच होने पर मामले का खुलासा हो जाएगा. पप्पू यादव ने आदिवासियों की जमीन को भू माफिया द्वारा गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाया और कहा कि पूर्णिया जिला के पूर्णिया पूर्व, के० नगर, कसबा तथा धमदाहा अंचल में आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर बेदखल किये जा रहे मामलों की जांच करने की जरूरत है. उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि से योजनाओं की जांच करवाने की मांग की. फोटो- 16 पूर्णिया 25- मुख्य सचिव के दफ्तर से लौटते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें