कहा- दोषी की हो अविलंब गिरफ्तारी पूर्णिया. शहर के लाइन बाजार इलाके में बस स्टैंड के पास चाय दुकान के नजदीक मुन्ना मेडिकल दूकान में काम करने वाले एक युवक मो साजिद पर अपराधियों ने गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साजिद को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे और घायल साजिद से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने साजिद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और इस गंभीर घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जब तक अपराधियों के अंदर कानून का डर नहीं होगा, तब तक ऐसी घटना होती रहेगी.सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया प्रशासन से आग्रह किया कि मामले में किसी को भी बख्शा न जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. पूर्णिया को अपराध मुक्त बनाने में प्रशासन को मेरा पूरा समर्थन है. सांसद के साथ संजय सिंह, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, सुडु यादव, बबलू भगत, नितेश गुप्ता, वैश खान, सुमित यादव शंकर सहनी, मो जहांगीर,नितेश गुप्ता लोग मौजूद थे. फोटो- 20 पूर्णिया 22- घायल से मिलते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है