पप्पू यादव ने की अग्निपीड़ितों की आर्थिक मदद
रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी
भवानीपुर. पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया और लोगों से आग से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि गर्मी प्रचंड है. ऐसे में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. हम चाहेंगे कि ऐसी घटना ना हो, इसके लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने प्रशासन और सरकार से भी अगलगी पीड़ितों को अविलंब मदद पहुंचाने का आग्रह किया. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उनकी आर्थिक सहायता भी की. इस मौके पर भगवान पंडित राजेश यादव, विकी भगत, दिलीप मंडल, शोभा कांत यादव, आसिफ मुखिया, मतो मुखिया, जेपी साह, प्रेम किशोर सिंह, अन्नू, अमित रमन, अश्वनि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है