पप्पू यादव को एक और जान से मारने की मिली धमकी, कहा- इसबार जन्मदिन ऊपर जाकर मनाना

देश के चर्चित गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई पर की गयी टिप्पणी को लेकर सांसद पप्पू यादव को लगातार फोन पर अज्ञात नंबर से धमकी मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:43 PM
an image

पूर्णिया. देश के चर्चित गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई पर की गयी टिप्पणी को लेकर सांसद पप्पू यादव को लगातार फोन पर अज्ञात नंबर से धमकी मिल रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर पप्पू यादव को जान से मार डालने की धमकी मिली है. इसबार उन्हें यह धमकी पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से मिली है. धमकी देनेवाला खुद को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा किया है. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने धमकी देने का एक ऑडियो भी जारी किया है. 3.07 मिनट के धमकी से भरे जारी ऑडियो में धमकी देनेवाले शख्स ने सांसद के जन्मदिन से पहले ऊपर भेजने की धमकी दी है.

गोल्डी भाई ने बोला है मुझे फोन करने

जारी ऑडियो में सांसद पप्पू यादव खुद को अनजान बनकर बातें करते सुनायी पड़ रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने पूछा आप कौन बोल रहे हो तो उधर से जवाब आया हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं. उसने कहा कि हम तोरन कासमी बोल रहे हैं. पप्पू यादव को समझा दे, अपनी हद में रहे और सीधा-सीधा माफी मांग ले, लेकिन वह सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है. वो बोलते हैं कि 24 घंटे में भाई के गैंग को खत्म कर देगा. क्या समझा है, भाई की गैंग को. ऐसे कैसे खत्म कर देगा गैंग को. उसने कहा कि हम छोड़ने वाले नहीं है. भाई का आदमी हूं मैं. गोल्डी भाई ने मुझे फोन करने को बोला है. तेरे को मैंने कल भी फोन किया दूसरे नंबर से, तूने उठाया नहीं. बस यही कहना चाहता हूं कि सुधर जा, तुम सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा. अगले महीने 24 दिसंबर को जन्म दिन है, अपनी जान की हिफाजत कर ले. ऊपर जा कर मनाना अपना जन्म दिन.

मैं कोई खीरा-ककड़ी नहीं हूं : पप्पू यादव

जारी आडियो में शख्स द्वारा लगातार दी जा रही धमकी पर पप्पू यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है, जिसे काट देगा. तुम एक डेट और लड़ने के लिए एक मैदान फाइनल कर ले, उसके बाद पता चल जायेगा पप्पू यादव क्या है? इसका जवाब नहीं देकर अज्ञात शख्स ने कहा कि कब से प्यार की जुबान समझा रहे हैं. हमने लड़के सेट करा दिये हैं. अब किसी भी समय मार सकते हैं. इससे पहले पिछले 7 नवंबर को भी सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था.

फोटो- 18 पूर्णिया 16- पप्पू यादव फोटो- 17- व्हाट्सएप पर भेजे गये मैसेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version