पूर्णिया में नाबालिग लड़की के अपहरण पर पप्पू यादव सख्त

पूर्णिया एसपी से की त्वरित कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:38 PM

पूर्णिया एसपी से की त्वरित कार्रवाई की मांग पूर्णिया. जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर वार्ड-3 में एक नाबालिग लड़की का हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस अमानवीय घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है, वहीं परिजन अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने प्रतिनिधि राजेश यादव को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा. प्रतिनिधि ने परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि सांसद जी इस मामले में हर संभव मदद करेंगे. परिजनों से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि राजेश यादव ने पूर्णिया एसपी से फोन पर बात कर अविलंब लड़की की बरामदगी सुनिश्चित करने की मांग की. इधर,सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर बिहार सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि पूर्णिया में एक 16 साल की नाबालिग बच्ची को पिस्तौल की नोक पर सरेआम उठा लिया गया, शासन-प्रशासन और समाज सब मूकदर्शक बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, कब ऐसे अपराधियों का संहार होगा? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. इस मौके पर बरहरा प्रखंड प्रतिनिधि कोशल यादव, युवा नेता राहुल यादव, लवकुश यादव, मंजेस पासवान, दिलखुश यादव, प्रिन्स कुमार, राजीव यादव, राहुल पासवान, बमबम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version