पूर्णिया. बनमनखी के वार्ड नं०-23 स्थित श्री श्री 108 राम जानकी मंदिर में आयोजित प्रभु राम जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सम्मिलित होकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिवत पूजन और हवन का आयोजन हुआ. इसमें सांसद पप्पू यादव ने प्रभु श्री राम की कृपा से बनमनखी प्रखंड क्षेत्र की जनता की खुशहाली एवं परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की. मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक है और जनसमूह का इस प्रकार से एकत्रित होना हमारे समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है. ऐसे आयोजनों से समाज को एकजुट होने और सद्भावना बढ़ाने का अवसर मिलता है. हम सभी को मिलकर अपने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने और उनके संरक्षण में योगदान देना चाहिए. प्रभु राम के आशीर्वाद से हमारा समाज सदैव प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर हो. मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु अकेला, सांसद लोकसभा प्रभारी आर्यन औम शर्मा, गौपाल सिंह, दीपक यादव, जानकीनगर नगर मुख्य पार्षद रमेश पासवान, गौपाल चौधरी, अनिल यादव, मुकेश यादव, युवा शक्ति प्रखंड उपाध्यक्ष विक्रम राज, नटवर झा, मो. नवि हसन, मो जमशेद आलम, जवाहर पासवान, आकाश पौद्धार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो- 17 पूर्णिया 22- सांसद के माथे पर तिलक लगाते पुजारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है