एयरपोर्ट निर्माण के लिए पप्पू यादव का प्रयास रंग लाया : राजेश यादव

एयरपोर्ट के निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:46 PM
an image

पूर्णिया. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पूर्णिया सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग सबसे पहले सांसद पप्पू यादव ने उठाई थी और उनके अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है. राजेश यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को भारी समर्थन देकर संसद भेजा. उन्होंने सांसद बनने के पहले दिन से ही इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कई बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की और पत्र देकर इस परियोजना को जल्द शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव के प्रयासों से केंद्र सरकार ने इस मुद्दे में रुचि दिखाई और इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एयरपोर्ट निर्माण के लिए दौरा किया लेकिन इससे पहले किसी भी सांसद या विधायक ने इस परियोजना को लेकर कोई गंभीर पहल नहीं की थी. राजेश यादव ने कहा, पूर्णिया के विकास के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. एयरपोर्ट निर्माण से क्षेत्र की प्रगति को पंख लगेंगे। हालांकि कुछ लोग इस पर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि काम केवल सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में हुआ है. उन्होंने पूर्णिया की जनता की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और सांसद पप्पू यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से पूर्णिया के लोगों के लिए विकास और अवसरों का नया द्वार खुलेगा. फोटो- 21 पूर्णिया 25- राजेश यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version