16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणाम आते ही जीत के जश्न में डूबे पप्पू यादव के समर्थक

जमकर लगाये नारे, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मनायी खुशी

जमकर लगाये नारे, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मनायी खुशी देर शाम तक जारी रहा जश्न का दौर, आपस में बांटी गईं मिठाइयां पूर्णिया. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही सुबह से इंतजार करते कार्यकर्ता और समर्थक जीत के जश्न में डूब गये. जश्न के दौरान जहां जमकर नारे लगाए गये वहीं समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की खुशी मनायी. घोषणा के साथ समर्थकों के चेहरे खिल उठे और जयघोष करने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. हालांकि जुलूस पर प्रशासनिक रोक थी पर इसके बावजूद कोई अपनी खुशी रोक नहीं पाए और जश्न का दौर जारी रहा. मंगलवार को मतगणना स्थल पर कड़ा पहरा जरुर था पर प्रत्याशियों के समर्थक आसपास के घरों पर टिके हुए थे. पप्पू यादव के कार्यकर्ता और समर्थक समीप स्थित उनके आवास पर ही टीवी सेटों के पास बैठकर चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे थे. काफी इंतजार के बाद जैसे ही बढ़त लेने की सूचना आयी, जश्न की तैयारी शुरू हो गई. वैसे, मिठाई के साथ अबीर और गुलाल की व्यवस्था भी पहले से हो गई थी. शाम में जैसे ही फाइनल रिजल्ट आया, तमाम लोग झूमते-नाचते हुए बाहर निकल गये और नारे लगाते हुए अबीर और गुलाल उड़ाने लगे. अपने नेता की जीत की खुशी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. पप्पू यादव के जीत का यह जश्न मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा. समर्थकों ने अपने गांव और कस्बे में भी जीत की खुशी मनायी. इस खुशी में दिन में जहां अबीर गुलाल उड़े वहीं शाम जगह-जगह आतिशबाजी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें