छात्रों को नियमित कॉलेज भेजें अभिभावक : डॉ उदय
बनमनखी जीएलएम कॉलेज
– जीएलएम कॉलेज में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक आयोजित – प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बतायी अनिवार्य प्रतिनिधि, बनमनखी . जीएलएम कॉलेज में शनिवार को अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक में प्रधानाचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने कहा कि महाविद्यालय को जीवंत और चहलपहल युक्त बनाए रखने में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है.अभिभावकों को अपने बच्चों की निगरानी के साथ पढ़ने के लिए महाविद्यालय भेजने की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए. अभिभावकों को घरों पर बच्चों को कम से कम छह घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए.साथ ही अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकाल कर बच्चों के साथ बिताना चाहिए. घरों पर बच्चों के साथ पढ़ाई लिखाई से सबंधित जानकारी भी लेनी चाहिए. बैठक में काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. बैठक का संचालन भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो कौशल किशोर प्रसाद ने किया. उन्होंने सभी अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को महाविद्यालय भेजने पर बल दिया. उन्होंने परिचय-पत्र की अनिवार्यता, कॉलेज की सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक,टेलीग्राम और इन्स्टाग्राम आदि से जुड़कर सही जानकारी प्राप्त करने, आनलाइन लाइब्रेरी के उपयोग, एनसीसी, एनएसएस, लाइब्रेरी, खेल-कूद के स्पोर्टस सेल, कैरियर काउंसेलिंग सेल, नये चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के नियम, क्रेडिट सिस्टम, कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता, अपने शिक्षक से सम्पर्क में रहने और नियमित अध्ययन के बारे में विस्तार से बताया. हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. चन्द्रभूषण रजक ने पुस्तकालय और उसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को कहा कि स्वाध्याय, लगन और कड़ी मेहनत से ही अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में महाविद्यालय के प्रभारी लेखापाल बाबुल शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर प्राध्यापक डॉ रमीज अहमद, रौशन कुमार और डॉ आसिफ इकबाल , शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुबोध कुमार, बाबुल शर्मा, अमरेन्द्र मेहता, सरोज राम, जीवछ कुमार, किशोर कुमार,अमर कुमार,अमित कुमार, झाबर साह ,विश्वनाथ ठाकुर उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 7 परिचय: जीएलएम कॉलेज में अभिभावकों के साथ बैठक करते प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है