अभिभावक बनें जिम्मेदार : डॉ देवी राम
सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा
पूर्णिया. सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी में संरक्षक डाॅ देवी राम ने कहा कि हमें एक अच्छे अभिभावक बनने पर विचार करने चाहिए. जब हम एक अच्छे अभिभावक बनेंगे तभी हम एक अच्छे मार्गदर्शक बन पायेंगे. विद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रामनारायण सिंह ने भी अभिभावकों की भूमिका की महत्ता की चर्चा की. विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है. गोष्ठी में बारी-बारी से सभी अभिभावकों ने बच्चों के विकास पर अपने-अपने विचार रखे. फिर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने अभिभावकों के तरफ से आए हुए सभी प्रश्नों का बड़े ही सरलतापूर्वक जवाब दिया. मुकेश कुमार सिंह ने अध्यक्षीय मार्गदर्शन दिया. यह जानकारी आचार्य बिनोदानंद ने दी. फोटो्. 16 पूर्णिया 16- गोष्ठी में उपस्थित अभिभावक एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है