टीबी उन्मूलन में सबकी सहभागिता बेहद जरूरी

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:01 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. हेल्थ सबसेंटर भतसारा बीकोठी में स्वास्थ्य जांच कैंप में 116 रोगियों को चिकित्सीय सलाह दी गई. 116 रोगियों का चेस्ट एक्स-रे किया गया. इसमें से 11 रोगियों के बलगम का सैंपल संग्रह किया गया. इस मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्वेक्षक अमित कुमार सुमन ने बताया कि एचआईवी, बीएसआर एवं दो सप्ताह से लगातार खांसी से पीड़ित लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि टीबी जैसे रोग से लड़ने के लिए हम सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है. एएनएम काजल कुमारी ने कहा कि अब एक-दूसरे को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि टीबी के खिलाफ लड़ाई में आसानी से विजय प्राप्त की जा सके. मौके पर कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिन्हा, एक्स-रे टेक्निशियन सुजीत कुमार सभी आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ता मौजूद थी. फोटो. 29 पूर्णिया 16- मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version