मिशन 2025 में जुट जायें पार्टी के कार्यकर्ता : संतोष कुशवाहा
संतोष कुशवाहा बोले
विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने शुरू की तैयारी पूर्णिया. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू नेअभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में जेडीयू जिला महानगर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रविन्द्र सिंह आदि ने मुख्य रूप से शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सबों को मिलजुलकर मिशन 2025 में जुट जाना चाहिए.आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है. हमारा लक्ष्य बूथ होना चाहिए. खासकर शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है.यह मिशन सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा. बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा कि हमें राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी पंचायत और बूथ स्तर तक पहुंचाना है क्योंकि पंचायत हमारी नीव है.नींव मजबूत रहेगा तो पार्टी भी मजबूत रहेगी.राजनीतिक भूकम्प से बचने के लिए नींव का मजबूत होना आवश्यक है. बूथ को जीतना है तो संगठन को मजबूत करना ही होगा. जेडीयू प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में ताकत होता है और ताकत हमे खुद बनाना पड़ेगा. इस ताकत का आधार मुख्यमंत्री जी का विकास कार्य है. जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि हमे राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनो तक पहुचाना है ,यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. इसमे हम सफल रहे तो हम आधी लड़ाई जीत लेंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत और शहरी क्षेत्र में वार्ड को मजबूत कर हम मिशन 2025 को फतह कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने किया. बैठक को पूर्व महानगर अध्यक्ष श्रीलाल महतो,परवेज शाहीन,उपेंद्र सिंह,भोला कुशवाहा, राजू मण्डल,राजेश राय,दिलीप दास,विकाश दास ,संजय साह ,डॉ अनुज, आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर भोला कुशवाहा,तल्हा सलीम, सुशांत कुशवाहा,मुरारी सिंह, अविनाश कुशवाहा, उदय राय,संतोष राय आदि मौजूद थे. फोटो. 25 पूर्णिया 30- बैठक को संबोधित करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है