आर्ट गैलरी मरंगा में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प 12 फरवरी से शुरू

यह कैंप प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरंगा में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:32 PM

पूर्णिया. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, पूर्णिया में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा 12 से 14 फरवरी 2025 तक पूर्णिया में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरंगा में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है. इसके पूर्व पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप पिछले पांच महीने में गया, सिवान एवं गोपालगंज में कुल 6 स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है. इस कैंप में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. इस कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्लाॅट जारी किए जाएंगे. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, पूर्णिया के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूल प्रति एवं इन सभी की स्व-अभप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा. जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं. इस कैंप में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version