14 फरवरी तक चलगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर
पूर्णिया. पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार परिसर में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 14 फरवरी तक निर्धारित है. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, पूर्णिया में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा यह निर्णय लिया गया है. यह कैंप पूर्णिया में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है. इसके पूर्व पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप पिछले पांच महीने में गया, सिवान एवं गोपालगंज में कुल 6 स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है. इस कैंप में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्लाट जारी किये जाएंगे. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, पूर्णिया के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गये नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूल प्रति एवं इन सभी की स्व-अभप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है