पूर्णिया विवि में पीएचडी में प्रवेश को पैट परीक्षा आज

दो केंद्रों पर करीब 800 अभ्यर्थी होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 6:12 PM

– दो केंद्र पर करीब 800 अभ्यर्थी होंगे शामिल – दो पाली में ली जायेगी परीक्षा पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में प्रवेश के लिए पैट 2023 की परीक्षा आज होगी. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कड़ी निगरानी में पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा लेने का हुक्म दिया है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर को दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इन परीक्षा केंद्रों में पूर्णिया कॉलेज और पूर्णिया महिला महाविद्यालय शामिल हैं. दोनों केंद्रों पर लगभग 800 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे .परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व गेट पर छात्रों को अपना एडमिट कार्ड एवं पहचान पर दिखाकर परीक्षा कक्षा में प्रवेश करना होगा. परीक्षा कक्षा में छात्र-छात्राएं अपने साथ केवल एडमिट कार्ड, कलम, पेंसिल के साथ-साथ अपना फोटो पहचान पत्र ही ले जा सकेंगे. इस परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 11:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली 1:00 से 4:00 तक निर्धारित है. परीक्षा कक्षा में मोबाइल एवं किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाना है. यह परीक्षा के नियम के विरुद्ध है. पैट 2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सीधे देंगे साक्षात्कार जो अभ्यर्थी पैट 2022 क्वालीफाई किये थे और पैट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं, वे सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पैट 2022 में क्वालीफाइ करने के बाद उसकी वैलीडिटी 3 साल के लिए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी पैट 2022 क्वालीफाई किये थे और पैट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं, उन्हें पैट लिखित परीक्षा से मुक्त रखा गया है. हालांकि उन्हें साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होना होगा. फोटो. 26 पूर्णिया 22 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version