कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के भुगतान की होगी जांच
पूर्णिया विवि ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी
– पूर्णिया विवि ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी पूर्णिया. कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को किये जा रहे भुगतान की पूर्णिया विवि जांच करेगा. इसे लेकर कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर पूर्णिया विवि ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. इस जांच कमेटी में प्रो. संतोष कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, विवि मनोविज्ञान विभाग, डॉ. मनोज कुमार, उपकुलसचिव (शैक्षणिक), डॉ. सुमन सागर असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लीगल) और प्रो प्रकाश रंजन दीन, बजट ऑफिसर शामिल हैं. दरअसल, विवि बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डाॅ. आलोक राज ने इस विषय पर पूर्णिया विवि का ध्यान आकृष्ट कराया है. डाॅ आलोक राज का दावा है कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए जो मानदेय निर्धारित किया गया है, वह उन्हें नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्होंने विवि प्रशासन को आवेदन देकर मांग की थी कि विवि प्रशासन इस मसले को गंभीरता से लेकर उसकी जांच करे और कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को उचित दर पर मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित करे. इसी आवेदन के आलोक में कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है. संभावना है कि पूर्णिया कॉलेज और पूर्णिया महिला महाविद्यालय से ही जांच शुरू की जायेगी. इन दोनों कॉलेजों में शिकायत अगर सही पायी जाती है तो विवि की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है. इस संबंध में उप कुलसचिव (प्रशासन) सह कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि आउटसोर्सिंग मामले में जांच कमेटी बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है