बनमनखी. बनमनखी के धीमा ग्राम स्थित धीमेश्वर धाम मंदिर परिसर तक धीमा मुख्य मार्ग से 22 फीट चौड़ी पीसीसी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हुआ. नवनिर्मत सड़क का शनिवार को विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए सड़क का निर्माण किया गया है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, नवनीत सिंह, दिलीप झा, कमलेश्वर सिंह, राकेश सिंह, कंचन सिंह, ओम साह, बृजेश मिश्रा, सोनू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है