बनमनखी. प्रखंड के खुटहरी से जनविक्रेता प्रणाली विक्रेता ने पीडीएस का अरुवा चावल चौक समीप चावल मिल से 44 क्विंटल चावल धराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुटहरी चौक समीप चावल मिल से 44 क्विंटल अरूवा चावल पकड़ा. थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जनवितरण प्रणाली का अरवा चावल खुटहरी चौक समीप चावल मिल में काला बाजारी करने के उद्देश्य से पिकअप वैन से लाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडीएस का 44 क्विंटल अरवा चावल पिकअप वैन सहित डीलर और पिकअप वैन का ड्राइवर पकड़ा गया. पीडीएस के चावल के संबंध में एमओ को सूचना दें दी गयी है. वहीं जनवितरण प्रणाली विक्रेता हनुमान पोद्दार ने बताया कि 2022 का बचा हुआ 38 क्विंटल अरवा चावल में पिल्लू और डस्ट हो गया था. जिससे कोई लाभुक नहीं लेता था. 2022 के बाद उसना चावल आना शुरू हो गया. अरवा चावल बचा रह गया था उसी अरवा चावल को पास के खुटहरी चौक पर मिल में होलर कराने आए थे. अरवा चावल से 70 किलो ग्राम के आसपास डस्ट भी निकला है. होलर कराने के बाद पिकअप वैन से घर लेकर जा रहे थे. उसकी वक्त बनमनखी पुलिस ने 38 क्विंटल चावल और पिकअप वैन सहित थाना ले आया. एमओ श्वेता रानी ने बताया कि थानाध्यक्ष को जनवितरण प्रणाली विक्रेता और पिकअप वैन ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित में दे दिया गया है. 12:30 बजे अपराह्न में वितरण प्रणाली विक्रेता हनुमान पोद्दार के दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया. भौतिक सत्यापन में विक्रेता के स्टॉक में गेहू- 48.01 क्विंटल व चावल 138.38 क्विंटल कुल 146.3 क्विंटल होना चाहिए था जबकि विक्रेता के पास के केवल सत्यापन में विक्रेता के स्टॉक में केवल सात क्विंटल चावल व चार क्विंटल गेहूं पाया गया. अर्थात विक्रेता के दुकान में सात क्विंटल चवाल व चार क्विंटल गेहूं 11 क्विटल खाद्यान्न पाया गया. अर्थात विक्रेता के पास गेहूं- 40.01 क्विंटल एवं चावल- 131 क्विंटल यानी कुल 175.39 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि थाना में पकड़े गए पिकअप सं०- BR11S-9127 पर फुल 76 छिहत्तर बोरा (हाथ का सिलाई) लगभग 34 क्विंटल अरवा चावल कालाबाजारी के उद्देश्य से लाया जा रहा था. जब्त किये गये चावल को स्थानीय जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामानंद साह को सुपुर्द कर दिया गया है. बनमनखी थानाध्यक्ष को जनवितरण प्रणाली विक्रेता हनुमान पोद्दार और पिकअप वैन ड्राइवर मो अफरोज के विरुद्ध लिखित देकर कानूनी कार्रवाई को कही गयी. मामले में थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने बताया कि पिकअप वैन और पीडीएस की चावल को जब्त किया गया. इसकी सूचना एमओ श्वेता रानी को दी गयी थी. एमओ ने थाना में जनवितरण प्रणाली विक्रेता और पिकअप वैन ड्राइवर एवं पिकअप वैन मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है