भटोत्तर में हुई शांति समिति की बैठक

भटोत्तर मां श्यामा काली मंंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:18 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. भटोत्तर मां श्यामा काली मंंदिर प्रागंण में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. बीडीओ ने शांति एवं सौहार्द की अपील की. यह निर्णय लिया गया कि सभी छठ घाटों पर सघन गस्ती के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. बैठक में बड़हरा कोठी, बड़हरी, तिवारी टोल, बिठैली, लतराहा, दिवरा, मुड़बल्ला, गहिलस्थान, सुखासन कोठी छठ घाट पर विशेष चौकसी बरतने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ कैलाशपति मिश्र,थानाध्यक्ष संजय कुमार,मुखिया जीवन कुमार झा,जितेन्द्र नारायण सिंह,करूण सिंह, रवि सिंह, बबन सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे. फोटो. 30 पूर्णिया 17- मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version