सुखसेना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को ले मेला प्रांगण में शांति समिति की बैठक
सुखसेना में
प्रतिनिधि, बीकोठी. सुखसेना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मेला प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ कैलाशपति मिश्र, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुखसेना पूर्व पंचायत की मुखिया सरिता देवी, पूजा समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए. बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अर्जुन झा ने सुखसेना में आयोजित मेला के वर्षों पुराने गौरव इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यहां के मेला में हमेशा शांति व्यवस्था कायम रही है और सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करते हैं .सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं. बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने कहा कि मेला में विधि व्यवस्था एवं शांति के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा. बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मेला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेला के आसपास 24 घंटे गश्ती दल पेट्रोलिंग करेगा. बैठक में अनिल कुमार झा, दिलखुश झा, सुमन् कुमार झा,विनोद कुमार मिश्र,अनिल कुमार झा,केदार झा,सुबधो मिश्र,आशोक कुमार झा,श्रीनारायण मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 18-शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है